WORLD

भूकंप अपडेट : चीनी सीमा से सटे नेपाल के कुछ जिलों में कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान

भूकंप से नेपाल में क्षतिग्रस्त मकान

काठमांडू, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल-चीन सीमा के पास मंगलवार को आए भूकंप से नेपाल में बहुत ही मामूली नुकसान हुआ है। चीन सीमा से सटे पांच जिलों में करीब आधा दर्जन घरों और एक पुलिस चौकी के भवन को नुकसान पहुंचा है।

कोशी प्रदेश के डीआईजी केशव अधिकारी के मुताबिक आज सुबह आए भूकंप की चपेट में चीन की सीमा से सटे सोलुखुम्बु, संखुवासभा, ओखलढुङ्गा और ताप्लेजुंग जिले के कुछ मकानों को क्षति हुई है। ओखलढुंगा में एक घर पूरी तरह से टूट गया है, जबकि अन्य जिलों में 6 मकानों में मामूली क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि दोभान इलाके के पुलिस का दफ्तर को भी भूकंप से मामूली नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप से हुए नुकसान का पता करने के लिए गृह मंत्रालय ने करीब दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता दिल कुमार लिम्बु ने बताया कि नेपाल-चीन से जुड़े देश के पूर्वी सीमा के जिलों में सुरक्षाबलों की टुकड़ी भेजी गई है। दुर्गम और विकट जिला होने के कारण इन जिलों में 2100 सुरक्षाबलों को भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top