HEADLINES

उत्तरकाशी में लगातार भूकंप के झटके, दस दिन में नौवीं बार हिली धरती

देहरादून, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दस दिनों में यह नौवीं बार है जब जिले में धरती कांपी है। गुरुवार रात 7:32 बजे और फिर शुक्रवार सुबह 9:28 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

गुरुवार शाम काे आए भूकंप के झटे का ब्याैरा :-

भूकम्प का समय सायं:- 07:31:32 IST

भूकंप की तीव्रता- 02.07

अक्षांश: 30.96 N

देशांतर: 78.32 E

गहराई: 05 किमी.

भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र मे था।

आज फिर आए झटके

भूकंप का समय प्रातः- 09:28:35 IST

भूकम्प की तीव्रता- 02.07

अक्षांश: 30.79 N देशांतर: 78.51 E

गहराई: 05 किमी0

भूकंप का केंद्र बिंदु- बाडाहाट रेंज नाल्ड के जंगलों में।

आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, जिला मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र में हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन अन्य तहसीलों में इसका प्रभाव नहीं पड़ा। किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से स्थानीय लोग चिंतित हैं।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top