HEADLINES

भूकंप त्रासदीः प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूकंप त्रासदी के बीच शनिवार को म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की।मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की। विनाशकारी भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि भूकंप प्रभावित म्यांमार में भारत सरकार ने राहत और बचाव के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। इसके तहत 15 टन तत्काल मानवीय सहायता की पहली खेप यांगून पहुंच चुकी है। इसके अलावा राहत सामग्री लेकर दो और भारतीय वायुसेना के विमान रवाना किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top