HEADLINES

गुजरात के कच्छ में 3.8 तीव्रता का भूकंप

इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मिक रिसर्च

भुज, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुजरात के कच्छ में आज 4:37 बजे तीव्र भूकंप झटके अनुभव किया गया। भूकंप का केन्द्र कच्छ के दुधई के समीप बताया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मिक रिसर्च (आईएसआर) की ओर से यह जानकारी दी गई है।

इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मिक रिसर्च के अनुसार शनिवार शाम 4:37 बजे गुजरात के कच्छ जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। कच्छ के दुधई के समीप नवलखा रण में जमीन से 25 किलोमीटर नीचे इसका केन्द्र दर्ज किया गया। यह स्थल कच्छ के दुधई से उत्तर-पश्चिम करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मिक रिसर्च के डाटा के अनुसार पिछले एक सप्ताह में गुजरात में यह चौथा भूकंप का झटका आया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 3 जनवरी को शाम 6.10 बजे सौराष्ट्र के दक्षिण-पूर्व में 3 किलोमीटर दूर भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 2.5 थी। इसी दिन दूसरा भूकंप शाम 4.16 बजे कच्छ के रापर से 24 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर में था। इसकी तीव्रता 2.8 थी। इसके अलावा 1 जनवरी को सुबह और शाम भूकंप आया। सुबह 10.24 बजे आए भूकंप का केन्द्र कच्छ के भचाउ से 23 किलोमीटर उत्तर पूर्व था, जिसकी तीव्रता 3.2 थी। शाम 8.39 बजे आए भूकंप की तीव्रता 2.6 थी, जिसका केन्द्र तालाला से 15 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व था। इसके अलावा 29 दिसंबर 2024 को कच्छ जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केन्द्र कच्छ के भचाउ से 18 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व था।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top