Haryana

सोनीपत: महाकुंभ में स्नान कर कमायें पुण्य, पुनीत अवसर का लाभ उठायें: विधायक कृष्णा गहलावत

16 Snp-2  सोनीपत: राई विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा         गहलावत ने सिद्घार्थ कॉलोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए।

सोनीपत, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । राई

विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने गुरुवार काे सिद्घार्थ कॉलोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय

में हलकावासियों की गुरुवार को समस्याओं की सुनवाई की। संबंधित अधिकारियों को समाधान

के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ स्नान के महत्वपूर्ण है। लोग इस

अवसर का लाभ उठाएं।

पूर्व

मंत्री और राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने कैंप कार्यालय में नियमित रूप से समस्याओं

की सुनवाई की जिसमें मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, पेंशन और सफाई से संबंधित मुद्दे

सामने आते हैं। विधायक ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया

है। सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और किसी भी समस्या को लंबित

नहीं रहने दिया जाएगा।

विधायक

ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जा

रहा है। यह स्नान धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। आप सभी महाकुंभ

स्नान का लाभ उठाएं। उत्तर प्रदेश सरकार ने आयोजन के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं,

जिससे श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो। इस कार्यक्रम

में विनोद खत्री, जयराम शर्मा, पूर्व सरपंच नीटू, लक्ष्य बारोटा, पूर्व सरपंच रणबीर,

गौरव पतला, आनंद, टोनी, डॉ. विनोद बिंदरौली, अनिल सेरसा, दीपक मुकीमपुर, तेज सिंह,

नरेंद्र वर्मा खेवड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top