
पूर्वी चंपारण,01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पीपराकोठी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बंगरी ओवर ब्रिज पर मंगलवार को एक लापरवाह पिकअप चालक ने एक ई-रिक्शा में पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी, जिससे ई रिक्शा सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि ई रिक्शा चालक समेत उस पर सवार अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का ईलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
दुर्घटना में मरने वाली महिला हरपुर गांव निवासी राजकुमार महतो की पत्नी मीरा देवी है। घटना के बाद कुछ समय तक राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पीपराकोठी थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। सभी चारों घायलों का ईलाज मोतिहारी में चल रहा है,जिसमें ईरिक्शा चालक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
