CRIME

सवारी का डेढ़ लाख का जेवर लेकर भागा  ई-रिक्शा चालक 

घटना से संबंधित थाना परिसर की फोटो

फतेहपुर, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अमौली तिराहा से ई-रिक्शा में बैठे दम्पति को कलाना गांव के पास में उतारकर चालक डेढ़ लाख रुपये की कीमत के जेवर से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव कलाना निवासी हरी प्रसाद ने दी गई तहरीर में स्पष्ट किया है कि वह रविवार शाम चार बजे अपनी पत्नी एवं बच्चों संग रिश्तेदार के यहां से अपने घर जाने के लिए ई—रिक्शा में बैठकर लौट रहे थे। सवारियां अधिक होने के कारण ई—रिक्शा चालक ने उनका बैग रिक्शे की छत पर रख दिया, जिसमे डेढ़ लाख रुपये कीमत के जेवरात थे। गांव कलाना पहुंचने पर चालक ने हम सभी को ई—रिक्शा से उतारने के तत्काल बाद बैग सहित रिक्शा लेकर भाग निकला। उसका पीछा किया गया लेकिन चालक भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top