Uttar Pradesh

हाईवे में बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

बालू खदान में ट्रक से नीचे उतरे खलासी की ट्रक से कुचलकर  मौत

हमीरपुर,10 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को कानपुर सागर नेशनल हाईवे के सुमेरपुर कस्बे स्थित फैक्ट्री एरिया के निकट कोहरे की वजह से ई- रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।

सुमेरपुर कस्बे के वार्ड 12 चांदथोक निवासी 62 वर्षीय बद्री प्रसाद गुप्ता ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को बद्री प्रसाद फैक्ट्री एरिया से ई-रिक्शा लेकर कस्बे की ओर आ रहा था। हाईवे पर कोहरे की वजह से ई रिक्शा और सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा चकनाचूर हो गया और उसमें सवार बद्री प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसकी मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घर पहुंची वैसे ही कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top