Uttar Pradesh

मधुमक्खियों के हमले से ई रिक्शा चालक की मौत, एक घायल

फतेहपुर, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार को ई-रिक्शा चालक मधुमक्खियों के हमले से अनियंत्रित हो गया जिससे ई रिक्शा पलट गया और चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों काे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने चालक को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।

चांदपुर थाना क्षेत्र के रूरा गांव निवासी शिवकेश निषाद(20) पुत्र रमेश निषाद ई-रिक्शा चलाता था। वह गांव से ई-रिक्शा लेकर भिखनीपुर जा रहा था। साथ में गांव का ललित नामक युवक भी ई-रिक्शा में सवार था। इस बीच जैसे ही ई-रिक्शा भिखनीपुर मोड़ के पास पहुंचा तभी मधुमक्खियों ने शिवकेश पर हमला कर दिया। इसके चलते चालक शिवकेश नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में शिवकेश रिक्शा के नीचे दब गया। आसपास से गुजर रहे राहगीरों व ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद ई-रिक्शा के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। यहां मेडिकल चेकअप के दौरान चिकित्सक ने शिवकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में ई-रिक्शा सवार घायल ललित का अस्पताल में इलाज के चल रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top