Uttrakhand

ई-ऑटो चालकों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को साैंपा ज्ञापन, परिवहन विभाग के प्रतिबंध पर जताया विराेध

ऑटो चालक प्रदर्शन करते हुए छाया विक्रम

– पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आराेप, मुनि की रेती क्षेत्र में वाहन चलाने की मांगी अनुमति

ऋषिकेश, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग की ओर से मुनि की रेती में ई-आटो पर लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में गुरुवार काे ई-आटो चालकों ने तहसील पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन साैंपा।

जय बद्री विशाल की ऑटो वेलफेयर समिति के अध्यक्ष विरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में प्रदर्श कर ई-आटाे चालकाें ने मांग की है कि उन्हें मुनि की रेती क्षेत्र में भी वाहन चलाने की अनुमति दी जाए। उनका कहना है कि परिवहन विभाग ने मुनि की रेती क्षेत्र में ई-आटाे संचालन पर राेक लगाई है, लेकिन पुलिस राम झूला जानकी पुल तक भी नहीं जाने दे रही है। इससे उनके सामने रोजी-राेटी का संकट उत्पन्न हो गया है। आराेप लगाया कि पुलिस ई-आटाे चालकाें का उत्पीड़न कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में प्रमोद कुलियाल, नानक प्रजापति, दीपक जोशी, नितिन मित्तल आदि थे।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top