
सिलीगुड़ी, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । डीवाईएफआई ने 28 मार्च को बेकार विरोधी दिवस के रूप में मनाते हुए उत्तरकन्या अभियान का आह्वान किया है। डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने बुधवार को अनिल विश्वास भवन में पत्रकार सम्मेलन के जरिये इसकी जानकारी दी।
मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की नौकरी के सवाल पर जवाब देने से कतराती है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के मन में कुछ सवाल हैं। जिसकी मांग में 28 मार्च को बेकार विरोधी दिवस के रूप में उत्तरकन्या अभियान किया जायेगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं के अलावा नौकरी करने वाले या पेशे से जुड़े लोग भी शामिल होंगे।
मीनाक्षी ने रेत-पत्थर के अवैध उत्खनन सहित कई मुद्दों पर सरकार पर जमकर हमला बोली।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
