West Bengal

डीवाईएफआई का सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अभियान

डीवाईएफआई का सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अभियान

सिलीगुड़ी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) दार्जिलिंग जिला कमेटी की तरफ से कई मांगों के समर्थन में सोमवार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अभियान किया गया। डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई। सिलीगुड़ी के महानंदा ब्रिज से निकली रैली पुलिस कमिश्नरेट तक पहुंचे से पहले पुलिस टीम ने रोक दिया गया। जिससे कुछ देर के लिए तनाव की स्थित बन गई। बाद में संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने वहां विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि बाद में संगठन के कुछ सदस्यों अपनी मांगों के समर्थन में कमिश्नरेट कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। महिला असुरक्षित है।

इस अभियान के माध्यम से उन्होंने महिला सुरक्षा, आर.जी. कर मामले में न्याय, प्रदेश में पुलिस की बर्बरता और आपराधिक घटनाओं में लगाम लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top