Delhi

द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर को खाली कराया गया

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

दिल्ली के द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि, यह मामला जानकारी में आते ही पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने सक्रियता के साथ कार्यवाही शुरू की और कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह द्वारका कोर्ट में बम की धमकी मिलने के बाद उसे खाली करा लिया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10.45 बजे पीसीआर को कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि द्वारका कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। अधिकारी ने बताया कि ईमेल बुधवार तड़के 03.11 बजे मिला था। कोर्ट अधिकारियों ने बुधवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

बम की धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। उन्होंने तुरंत पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।गौरतलब है कि धमकी मिलने के बाद आज न्यायिक कार्यवाही रोक दी गई और न्यायालय कक्ष खाली करा दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top