बलरामपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने आज मंगलवार को बताया है कि कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले के सभी विकासखण्डों में ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं का त्वरित निराकरण करने तथा पेयजल की व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विकासखण्ड कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए सहायक अभियंता प्रदीप केरकेट्टा एवं उप अभियंता रमेश खलखो , रामचन्द्रपुर के लिए सहायक अभियंता गुरूदेव सिंह कंवर एवं उप अभियंता विजय राम पावले एवाड्रफनगर के लिए सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव मोबाईल की ड्यूटी लगाई गई है। उप अभियंता भीम राम बलरामपुर के लिए उप अभियंता सुनील उरांव तथा राजपुर के लिए उप अभियंता मंजू खलखो की ड्यूटी लगाई गई है। पेयजल संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही टोल फ्री नम्बर 18002330008 में पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
