Haryana

हिसार: निकाय चुनाव मतगणना के लिए 159 कर्मचारियों की लगाई ड्यूटियां

द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव।

हिसार के लिए 16 व नारनौंद के लिए 8 टेबल पर

होगी मतगणना

हिसार, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर

मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियों लगभग पूरी हो गई हैं। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन

अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित वीसी हॉल में नगर

निकाय चुनाव 2025 मतगणना की तैयारियों के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाते

हुए कर्मचारियों की मतगणना पार्टियां बना दी गई हैं।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया

के तहत कम्प्यूटरीकृत तरीके से मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों की मतगणना

पार्टिंया बना दी गई हैं। अब अगले चरण में मतगणना पार्टिंयों को टेबल अलॉट की जाएंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेयर पद की मतगणना के लिए

16 टेबल, पार्षद पद के लिए 14 टेबल तथा नारनौंद नगर पालिका मतगणना के मद्देनजर 8 टेबल

तय की गई हैं।

इसके अलावा दो-दो टेबल रिजर्व रखी गई हैं। इनमें एक आरओ के लिए तथा एक

पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए सुनिश्चित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि पहले रेंडमाइजेशन के तहत 159 कर्मचारियों की ड्यूटियां

मतगणना के लिए लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि अब अगले चरण में मतगणना पार्टी की मतगणना

को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव

ने बताया कि प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। इसके

साथ ही मतगणना की प्रक्रिया किस प्रकार से शुरू होगी। इस बारे में भी पारदर्शिता के

लिए उम्मीदवारों, प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर हरियाणा चुनाव आयोग की हिदायतों

के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने हिसार नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी

हरबीर सिंह तथा नारनौंद नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा को निर्देश देते

हुए कहा कि मतगणना के दौरान हर तरह से पुख्ता इंतजाम होने चाहिए तथा तय समय पर ही मतगणना

शुरू करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में हिसार नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी

हरबीर सिंह, नारनौंद नगरपालिका के रिटर्निंग अधिकारी मोहित महराणा, नगराधीश हरिराम,

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top