Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया दशहरा

जम्मू,, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विजयदशमी के नाम से भी जाना जाने वाला दशहरा का त्यौहार आज किश्तवाड़ जिले में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। किश्तवाड़ के प्रतिष्ठित चौगान मैदान में यह भव्य उत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस उत्सव में शामिल हुए और इस अवसर पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को अग्नि में समर्पित करने की पारंपरिक रस्म निभाई गई।

इस अवसर पर एसएसपी किश्तवाड़ अब्दुल कयूम ने दशहरा के इस पावन अवसर पर किश्तवाड़ के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

किश्तवाड़ और पद्दर नागसेनी विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों ने भी चौगान मैदान किश्तवाड़ में दशहरा समारोह में हिस्सा लिया। विधायक पद्दर नागसेनी सुनील शर्मा ने आशा व्यक्त की कि यह शुभ त्योहार क्षेत्र के लिए भाईचारे, शांति, प्रगति और समृद्धि के युग की शुरूआत करेगा। समारोह में एसएसपी किश्तवाड़ अब्दुल कयूम, एसीआर किश्तवाड़ इदरिस लोन, सनातन धर्म सभा के सदस्य, विधायक पद्दर नागसेनी सुनील शर्मा, विधायक किश्तवाड़ शगुन परिहार, आदर्श ड्रामाटिक क्लब किश्तवाड़ के सदस्य, तहसीलदार किश्तवाड़, किश्तवाड़ के प्रमुख सामाजिक-धार्मिक व्यक्तित्वों के अलावा नागरिक और पुलिस प्रशासन के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top