CRIME

वाहन चेकिंग में पिकअप पर लदे 833 लीटर विदेशी शराब जब्त,तस्कर गिरफ्तार

अररिया फोटो:बरामद शराब के साथ जोकीहाट थाना पुलिस

अररिया, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के एनएच 327ई रानी चौक के पास पुलिस ने चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप गाड़ी पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में पिकअप गाड़ी पर लदे विभिन्न ब्रांडों के करीबन 833 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

पिकअप गाड़ी पर शराब को केला और उसके पत्ते से ढंक कर पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।मामले में पुलिस ने शराब तस्कर वैशाली जिला के गरौल थाना क्षेत्र के भानपुर बरैवा वार्ड संख्या दो के रहने वाले 24 वर्षीय रणधीर कुमार पिता -लखेंद्र महतो गिरफ्तार किया गया।जिससे पुलिस ने शराब तस्करी के मामले को लेकर पूछताछ की है।

जोकीहाट अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप गाड़ी से 93 कार्टून में रखे 833 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब को पश्चिमबंगाल से तस्करी कर अररिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top