हरदोई, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला जज संजीव शुक्ला, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों की व्यवस्थाएं देखीं तथा बंदियों से बातचीत की।
जिला जज ने अधिकारियाें काे निर्देश दिए हैं कि जिन बंदियों के पास उनका काेई वकील नहीं हैं, उन्हें वकील उपलब्ध कराया जाए। रसोई घर में भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए कहा कि जेल प्रशासन बंदियों को जेल मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएं। जेल में बने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलाजरत बंदियों का हालचाल जाना। इस दौरान पूरी जेल की औचक तलाशी ली गई, जिसमें कोई भी अवांछित वस्तु नहीं मिली। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना