Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच हुई तीखी नोकझोंक

मप्र विधानसभा

भोपाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में लंच के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई।राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच सीधी तीखी नोकझोंक हुई। बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश-प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पीछे जा रही है। कांग्रेस पार्टी हिंदुओं का अपमान करती है। इस पर कांग्रेस विधायकों ने बयान का विरोध करते हुए इसे कार्यवाही से विलोपित करने के लिए कहा। हंगामे की स्थिति बनने पर स्पीकर ने कहा कि अगर कोई बात ​​​​​​आपत्तिनजक है, तो उसे विलोपित कर दिया जाएगा।

पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को बलात्कारी और चोर कहा। सौरभ शर्मा की नियुक्ति के मामले से चर्चा शुरू करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति गलत है। आरक्षक की नियुक्ति होती है तो वह 7 माह तक पोस्टिंग नहीं पाता है। उन्होंने कहा-मेरे कार्यकाल में उसकी नियुक्ति नहीं की गई, ना ही पोस्टिंग की गई है तो वह दोषी कहां से हो गए। मेरे समय में सौरभ शर्मा की नियुक्ति किसी चेक पोस्ट पर नहीं हुई। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के चेक पोस्ट को बंद करने का फैसला उनके कार्यकाल में 12 सितंबर 2017 को जारी हुआ था, जिसे वे सदन के पटल पर रख रहे हैं।

इसके बाद उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर हमला बोलते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे पर बलात्कार का केस दर्ज हुआ। एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार के मामले में ऑफिशियल रिपोर्ट में बलात्कार होना पाया गया। जबकि डीएनए रिपोर्ट आज तक नहीं आई है। सिंह ने यह भी कहा कि-हाईकोर्ट के एक जज ने उनके मामले में सुनवाई करने से मना कर दिया और कहा कि इतना दबाव है की सुनवाई नहीं कर सकूंगा। इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाकर कहा कि ऐसी परंपरा गलत है। इसके लिखित में सूचना दी जानी चाहिए। जब काफी देर तक बहस चली तो अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-दिखा लेंगे और अगर कुछ ज्यादा गड़बड़ बातें होंगी तो उसे कार्यवाही से विलोपित कराएंगे। क्योंकि कल सदन में हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह का नाम लिया था, इसलिए आज वह स्पष्टीकरण दे रहे हैं। इसके बाद पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे की पत्नी, और उनकी मां पर ईओडब्ल्यू में भी केस दर्ज है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर यह फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं।

—————

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Madhya Pradesh

मप्र विधानसभा: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच हुई तीखी नोकझोंक

मप्र विधानसभा

भोपाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में लंच के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई।राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच सीधी तीखी नोकझोंक हुई। बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश-प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पीछे जा रही है। कांग्रेस पार्टी हिंदुओं का अपमान करती है। इस पर कांग्रेस विधायकों ने बयान का विरोध करते हुए इसे कार्यवाही से विलोपित करने के लिए कहा। हंगामे की स्थिति बनने पर स्पीकर ने कहा कि अगर कोई बात ​​​​​​आपत्तिनजक है, तो उसे विलोपित कर दिया जाएगा।

पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को बलात्कारी और चोर कहा। सौरभ शर्मा की नियुक्ति के मामले से चर्चा शुरू करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति गलत है। आरक्षक की नियुक्ति होती है तो वह 7 माह तक पोस्टिंग नहीं पाता है। उन्होंने कहा-मेरे कार्यकाल में उसकी नियुक्ति नहीं की गई, ना ही पोस्टिंग की गई है तो वह दोषी कहां से हो गए। मेरे समय में सौरभ शर्मा की नियुक्ति किसी चेक पोस्ट पर नहीं हुई। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के चेक पोस्ट को बंद करने का फैसला उनके कार्यकाल में 12 सितंबर 2017 को जारी हुआ था, जिसे वे सदन के पटल पर रख रहे हैं।

इसके बाद उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर हमला बोलते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे पर बलात्कार का केस दर्ज हुआ। एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार के मामले में ऑफिशियल रिपोर्ट में बलात्कार होना पाया गया। जबकि डीएनए रिपोर्ट आज तक नहीं आई है। सिंह ने यह भी कहा कि-हाईकोर्ट के एक जज ने उनके मामले में सुनवाई करने से मना कर दिया और कहा कि इतना दबाव है की सुनवाई नहीं कर सकूंगा। इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाकर कहा कि ऐसी परंपरा गलत है। इसके लिखित में सूचना दी जानी चाहिए। जब काफी देर तक बहस चली तो अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा-दिखा लेंगे और अगर कुछ ज्यादा गड़बड़ बातें होंगी तो उसे कार्यवाही से विलोपित कराएंगे। क्योंकि कल सदन में हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह का नाम लिया था, इसलिए आज वह स्पष्टीकरण दे रहे हैं। इसके बाद पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे की पत्नी, और उनकी मां पर ईओडब्ल्यू में भी केस दर्ज है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर यह फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं।

—————

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top