Gujarat

सूरत मेट्रो निर्माण के दौरान हाइड्रोलिक क्रेन टूट कर घर पर गिरी, बाल-बाल बचे लोग

मेट्रो रेल के दौरान मकान पर गिरा क्रेन
मेट्रो रेल के दौरान मकान पर गिरा क्रेन

– हादसे में हाइड्रोलिक क्रेन का ड्राइवर घायल

सूरत, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाना वराछा क्षेत्र में चीकूवाड़ी के समीप मेट्रो रेल कार्य में लगी एक हाइड्रोलिक क्रेन टूट कर समीप के एक मकान पर गिर गई। इससे घर समेत तीन कारों को नुकसान पहुंचा है और क्रेन का ड्राइवर घायल हुआ है। उसे समीप के अस्पताल ले जाया गया है।

घटना पर सूरत के सांसद मुकेश दलाल, महापौर दक्षेश मवाणी ने दु:ख जताया है।

सूरत में गुरुवार शाम को नाना वराछा क्षेत्र में मेट्रो की साइट पर हाइड्रोलिक क्रेन कार्य कर रही थी। क्रेन की मदद से पिलर पकड़कर उठाया जा रहा था, तभी क्रेन असंतुलित हो कर धराशाई हो गई। क्रेन का एक हिस्सा समीप के मकान पर जा गिरा। संयोग से वहां कोई मौजूद नहीं था, इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। क्रेन के गिरने की तेज धड़ाम की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। घटना की खबर मिलने

पर फायर ब्रिगेड के अलावा मेट्रो रेल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

फायर ऑफिसर हार्दिक पटेल ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को मेट्रो कार्य के दौरान दुर्घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद फायर की गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना की गई। उन्होंने बताया कि प्रथमद्रष्टया दो क्रेन के जरिए एक पिलर उठाया जा रहा था, इसी दौरान एक क्रेन मूड़ गया जिससे सारा भार दूसरे क्रेन पर आ गया, जिससे यह हादसा हो गया। इस घटना को लेकर सांसद मुकेश दलाल ने दुख जताया।

दलाल ने कहा कि इस तरह की घटना बहुत गंभीर है। संयोग से कोई जानहानि नहीं हुई है।

मेट्रो रेल प्रबंधन को काम के दौरान अधिक सतर्कता रखने की जरूरत है। पिछले एक महीने के दौरान दो घटना हो चुकी है। रेलवे मंत्री को इस तरह की घटना के प्रति ध्यान दिलाउंगा। महापौर दक्षेश मवाणी ने कहा कि मेट्रो के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए कहा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय सक्सेना

Most Popular

To Top