श्योपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर नवंबर महीने में चुनाव हैं। दोनों दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच प्रदेश के वन मंत्री और इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास काे जनसंपर्क के दाैरान ग्रामीणाें के विराेध का सामना करना पड़ा। पेयजल की समस्या काे लेकर ग्रामणाें ने मंत्री रावत काे घेर लिया और सवाल जवाब करने लगे। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला एक दिन पुराना रविवार काे है, जिसका वीडियाे साेमवार काे वायरल हाे रहा है।
दरअसल मंत्री रामनिवास रावत रविवार को हुल्लपुर गांव पहुंचे थे। वे ग्रामीणों से वोट मांग रहे थे, तभी दलित समाज के लोग उनसे पेयजल समस्या को लेकर सवाल-जवाब करने लगे। एक युवक मोबाइल से इसका वीडियो बना रहा था। कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना। सोमवार सुबह ये वीडियो सामने आया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि वोट की अपील करने पहुंचे मंत्री रावत को देखकर दलित समाज के पुरुष और महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इसका विरोध जताया। रावत से बातचीत के दौरान महिलाएं कहती हैं कि हमने इन्हें चुनकर इतनी बड़ी जगह पर बैठाया है, तो क्या अपनी परेशानी भी नहीं बता सकते? कहा कि घर-घर नल लग रहे हैं और हमारे यहां पानी की किल्लत हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष इसे रावत का विरोध बता रहा है। इसका वीडियो बना रहे युवक को रोकने की कोशिश भी हुई। बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट ने बताया कि उन्होंने भी यह वीडियो देखा है। महिलाएं पीने के पानी की समस्या को लेकर अपनी बात रख रहीं थी। इसमें किसी तरह का विरोध नहीं था। ग्रामीण स्थानी बोली में अपनी परेशानी को सामने रख रहे थे। हालांकि आचार संहिता का समय है, लेकिन समस्या का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे