Uttar Pradesh

दुर्गाकुंड तालाब का होगा सौन्दर्यीकरण, फव्वारों को सुसज्जित किया जायेगा

नगर निगम

–महापौर और नगर आयुक्त ने बैठक में राजस्व निरीक्षकों को निलम्बित करने के दिये निर्देश

–भेलूपुर जोन के भवनों में बिना क्यूआर कोड चस्पा किए कार्य पूरा होने का दिया प्रमाण पत्र

वाराणसी, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दुर्गाकुंड स्थित पौराणिक तालाब का फिर सौन्दर्यीकरण होगा। आधुनिक तकनीक से कुण्ड के पानी की निरन्तर शुद्धता बनाये रखने के साथ ही मछलियों एवं कछुओं के संरक्षण का कार्य भी किया जायेगा। कुण्ड के फव्वारों को सुसज्जित करने के साथ अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी, जिससे कुण्ड दिखने में भव्य एवं सुन्दर लगे। इसके लिए महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के मीटिंग सभागार में नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में तालाब में सौन्दर्यीकरण कराने वाली कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि अफसरों ने प्रस्तुतिकरण दिया। संस्था के सी0एस0आर0 के अन्तर्गत अगले पॉच वर्ष तक दुर्गाकुण्ड तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। बैठक में ही महापौर और नगर आयुक्त ने भवनों पर लग रहे क्यूआर कोड चस्पा करने वाले कार्य की समीक्षा भी की। अफसरों ने बताया कि भेलूपुर जोन के विभिन्न क्षेत्रों के लिए लगभग बीस हजार क्यूआर कोड मिले हैं, जो घरों में चस्पा नही किये गये हैं। जबकि भेलूपुर जोन के सभी राजस्व निरीक्षकों ने शत प्रतिशत क्यूआर कोड चस्पा कर देने का प्रमाण पत्र दिया है। इस पर नगर आयुक्त ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये तथा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सम्बन्धित राजस्व निरीक्षकों को निलम्बित करने के निर्देश दिए।

बैठक में महापौर अशोक तिवारी ने उपस्थित जल निगम के अधिकारियों से पुराने 18 वार्डो में सीवर लाइन के सर्वे की जानकारी मांगी। इस पर जल निगम के सहायक अभियन्ता ने बताया कि 10 वार्डो में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पॉच वार्डो की डीपीआर तैयार कर ली गयी है। महापौर ने सहायक अभियन्ता से वार्डों के भौगोलिक स्थिति एवं उनके कार्य योजना के बारे में जानकारी मांगी। इस बारे में सहायक अभियन्ता एवं उनके सर्वेयर को किये गये सर्वे के बारे में कोई जानकारी नही थी। जिस पर महापौर एवं नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। महापौर ने कहा कि जब जल निगम को वार्डो के भौगोलिक क्षेत्रों की जानकारी नही है, फिर उनके द्वारा किस आधार पर सर्वे का कार्य किया गया है। महापौर ने भविष्य में मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओपी सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी एवं एनबीसीसी के अफसर भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top