
जोधपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण इस बार पाली में 19 मई से प्रारंभ होगा।
जोधपुर शहर जिला संयोजिका प्रेक्षा रामावत ने बताया कि दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण पाली के वंदे मातरम् छात्रावास में 19 से 26 मई तक आयोजित होगा। मातृ शक्ति के लिए खासतौर से आयोजित इस शिविर में बहन-बेटियों को शारीरिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान लाठी, जूडो, कराटे, निशानेबाजी, योग, पीटी, परेड और युद्ध कौशल के बारे में सिखाया जाएगा। खास बात यह है कि महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिए यह प्रशिक्षण शिविर होगा। जिसमें 15 से 35 वर्ष तक की सभी मातृ शक्ति को महिलाओं द्वारा ही अलग-अलग सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शहर प्रखंड संयोजिका कनिष्का सोनी ने बताया कि शिविर के लिए पंजीकरण आरंभ हो चुका है। 19 मई को प्रात: काल वेला में जोधपुर का दल पाली के लिए प्रस्थान करेगा। शिविर के अंतिम दिन पथ संचलन भी होगा। गत वर्ष ओसियां में शौर्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें जोधपुर प्रांत से जुड़े सभी जिलों की मातृ शक्ति ने भाग लिया था।
(Udaipur Kiran) / सतीश
