हुगली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । रथयात्रा के दिन श्रीरामपुर के पांच एवम् छह पल्ली व्यवसायी समिति के दुर्गापूजा के लिए खूंटी पूजन हुआ था। अब पूजा मंडप बनाने का काम शुरू हो गया है। पूजा की लागत करीब 70 लाख रुपये है। लंदन के स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर एक मंडप का निर्माण किया जा रहा है।
यह पूजा मूल रूप से श्रीरामपुर के सांसद और वकील कल्याण बनर्जी द्वारा आयोजित पूजा के रूप में जानी जाती है। हर साल इस पूजा में मंडप सजावट में नवीनता होती है।
पिछले कुछ वर्षों में आगंतुकों ने ट्विन टावर्स, गुजरात मंदिर आदि यहां देखे हैं। इस वर्ष यहां लंदन का स्वामीनारायण मंदिर रूपी मंडप निर्माणाधीन है। बांस से विशाल मंडप की संरचना बनाने का काम पूरा हो चुका है। मंडप में बांस, प्लाई और फाइबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। अन्दर लक्ष्मी-नारायण-गणेश की प्रतिमाएं होंगी। यहां 30 फीट ऊंचा एक बड़ा पेड़ होगा। सभी फाइबर वर्क होंगे। मंडप का निर्माण पूरा होने में तीन माह का समय लगेगा। इसके अलावा मंडप में मूर्ति निर्माण का काम भी चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा