कोलकाता, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महानगर के उपनगरीय क्षेत्र बारुईपुर स्थित इडेन मेघबालिका आवासीय परिसर में लगातार दूसरे वर्ष दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान षष्ठी से दशमी तिथि तक संपूर्ण मेघबालिका परिसर भक्ति, उल्लास और आनंद से सराबोर रहा। एक तरफ पारंपरिक विधि-विधान से भगवती दुर्गा की आराधना की गई, वहीं दूसरी तरफ रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें मेघबालिका के निवासियों ने गीत-संगीत, नृत्य, नाटक सहित विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
परंपरागत लिबास से सुसज्जित लोग, रोशनी की जगमगाहट और ढाक की चिरपरिचित ध्वनि से पूरे आवासीय परिसर का वातावरण भक्तिमय बना रहा। दशमी को देवी वरण के उपरांत प्रतिमा विसर्जन के साथ ही चार दिवसीय महोत्सव का समापन हो गया।
मेघबालिका उत्सव कमिटी के सचिव सुब्रत सेन ने बताया कि इस बार बेहतरीन आयोजन के लिए मेघबालिका की पूजा को एसएसबी के ‘शारद सम्मान से नवाजा गया जो हमें अगले वर्ष और भव्य आयोजन के लिए प्रेरित करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा