Uttrakhand

12 अक्टूबर तक मदिरालय बंद रखने की मांग, दुर्गा पूजा और रामलीला कमेटी ने साैंपा ज्ञापन

The liquor store should be closed for three days

देहरादून/बागेश्वर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के नुमाईश मैदान में चल रही नवरात्र पूजा और रामलीला शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शराब की दुकानों को 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक बंद कराने की मांग की।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कंचन साह और वरिष्ठ नागरिक न्यास के अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल के नेतृत्व में दुर्गा पूजा और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि अष्टमी और नवमी को गंगा आरती व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। दशहरे के दिन पूरे नगर क्षेत्र में झांकी निकाली जाएगी। इस दौरान अराजकतत्व शराब के नशे में कार्यक्रमों में व्यवधान उत्पन्न करते हैं। भक्तों की धार्मिक आस्था को आघात पहुंचता है। उन्होंने जिलाधिकारी से तीन दिन तक जिला मुख्यालय के शराब की दुकानों को पूर्ण रुप से बंद करने की मांग की है। इस दौरान इंद्र सिंह परिहार, उमेश सिंह, हरीश सोनी, नीरज पांडेय, विनीता, बालादत्त तिवारी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top