बागेश्वर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर के नुमाईश खेत मैदान में चल रही दुर्गा पूजा और देवी पूजा आज संपन्न हो गई है। भक्तों ने माता की मूर्तियों के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर मूर्तियों को सरयू नदी में विसर्जित किया।
दुर्गा पूजा और देवी का शुभारंभ तीन अक्टूबर को पारंपरिक विधि विधान के साथ हुआ था। दस दिनों तक भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना की बीते दिवस देर शायं हवन यज्ञ और कन्या पूजन किया गया। भक्तों ने माता की मूर्तियों को ढोल नगाड़ों के साथ नगर में भ्रमण कराया। इस दौरान लोगों का हूजूम उमड़ा।
नगर भ्रमण के पश्चात मूर्तियों को ब्रह्मकपालि पत्थर के समीप सरयू नदी में विसर्जित किया।
इस मौके पर देवी पूजा कमेटी के प्रशांत मलड़ा, गोपाल बोरा, प्रशांत नगरकोटी, राजू उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय,मनोज बचखेती,मयंक खेतवाल, राहुल साह, गोविंद साह जगाती आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)