CRIME

दुर्ग पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का किया पर्दाफाश, पांच आरोपित गिरफ्तार

गांजा तस्करी का पर्दाफाश, पांच आरोपित गिरफ्तार

रायपुर /दुर्ग , 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिला दुर्ग पुलिस ने दुर्ग जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है । इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनके तार तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस ने 45 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये आंकी गई है।

शुक्रवार को दुर्ग पुलिस ने पत्रकारों को जानकारी दी कि 5 सितंबर को दोपहर 2.20 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि पिन्तू कुमार साहनी जो कि ओडिशा से अवैध रूप से अवैध धन लाभ करने हेतु गांजा जैसे मादक पदार्थ लाकर जी. सरोजनी के मकान के पास एक अन्य मकान गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार में लाकर रखा है। पिन्तू कुमार साहनी नामक लड़का उक्त गांजा की रखवाली कर अवैध रूप से गांजा बिक्री जी. सरोजनी के साथ मिलकर कर रहा है। सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई का आदेश दिया गया।

उप निरीक्षक युवराज साहू, हमराह हर्ष देवांगन, अमन शर्मा एवं वैशाली नगर की महिला आरक्षक ममता वासनिक, महिला आरक्षक श्रेया राजपूत एवं गवाहों के साथ गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार पहुंचकर दबिश दी गई। मौके पर उपस्थित महिला एवं पुरूष से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जी. सरोजनी और पिन्तू कुमार साहनीं बताया । जी. सरोजनी के मकान के अंदर पृथक-पृथक मादक द्रव्य पदार्थ क्रमशः 08 किलो 525 ग्राम एवं 09 किलो 80 ग्राम, 08 किलो 530 ग्राम, 06 किलो 010 ग्राम गांजा जप्त किया गया । पिन्तू कुमार साहनी से तीन मोबाइल फोन एवं गांजा मादक द्रव्य पदार्थ कुल 05 किलो 830 ग्राम एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एजे 6067 कीमती एक लाख रूपये जप्त किया गया । दोनों से पूछताछ करने अजय साहनी, अजय प्रसाद एवं ए.बी साहनी के द्वारा अपने दो सफेद रंग के कार में गांजा रखा होना बताया गया । पिन्तू कुमार ने बताया कि वह ओडिशा के किसी व्यक्ति से गांजा खरीदता है ।एक ट्रीप का 06 लाख रुपये देना बताया । ए.बी. साहनी और अजय साहनी, स्कोडा कार क्रमांक सीजी 04 केपी 4604 कीमत 6 लाख रुपये में ओड़िशा से विभिन्न नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ी चलवाते थे।कार की डिक्की से 03 किलो 370 ग्राम गांजा एवं 02 नग मोबाइल फोन मिला।फाक्स वेगन कार क्रमांक सीजी 04 एचसी 2080 की डिक्की में विमल पान मसाला झोले में 03 किलो 380 ग्राम अखबार में लपेटा हुआ गांजा मिला।

कुल मादक पदार्थ गांजा 45.145 किलोग्राम जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये है के साथ दो नग कार कीमत 12 लाख, एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 ऐजे 6067 कीमत एक लाख रुपये, कुल कीमत 17.5 लाख रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। दुर्ग जिले में पहली बार गांजा का ’’फार्वड लिंक’’ एवं ’’बैकवर्ड लिंक’’ स्थापित कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपितों के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। पिन्तू साहनी के खिलाफ एक मामला एवं जी. सरोजनी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।कार्रवाई में इंचार्ज प्रभारी खुर्सीपार युवराज साहू, सहायक उप निरीक्षक यशवंत श्रीवास्तव और नागेन्द्र बंछोर, आरक्षक हर्षकांत देवांगन, अमन शर्मा की विशेष भूमिका रही।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top