Madhya Pradesh

श्योपुर में कार को बचाने में डंपर पलटा, सड़क किनारे पोहा बेच रहे दुकानदार की चपेट में आकर मौत   

श्योपुर में कार को बचाने में डंपर पलटा

श्योपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्याेपुर में साेमवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर काेर काे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हाेकर पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे पाेहा बेच रहा एक दुकानदार डंपर की चपेट में आ गया और नीचे दबकर उसकी माैत हाे गई। डंपर ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हादसा बारां हाईवे पर अजापुरा गांव के पास सोमवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। 30 वर्षीय नरेश प्रजापति सड़क किनारे अपने दो बच्चों के साथ पोहे का ठेला लगाकर बैठा था। इस दौरान डंपर कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया। नरेश ने बेकाबू डंपर को अपनी ओर आते देखा तो पास बैठे बच्चों को पीछे धकेला। दोनों बच्चे खेत में जाकर गिरे। नरेश ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसका पैर फिसल गया। वह डंपर के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। केबिन में फंसे ड्राइवर को पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकालने की कोशिश की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सकता। शुरुआती आशंका थी कि डंपर के नीचे कुछ और लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। जेसीबी और क्रेन की मदद से डंपर को सड़क से हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top