Madhya Pradesh

उज्जैन: महाकाल दर्शन करने आए फिजिकल एकेडमी के छात्रों की बस को डम्पर ने मारी टक्कर, 17 घायल

प्रतीकात्मक फाेटाे

उज्जैन, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । उज्जैन में बुधवार दोपहर महाकाल दर्शन करने के लिए आए फिजिकल एकेडमी के स्टूडेंट्स से भरी बस को डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 17 से अधिक स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डम्पर पर पथराव कर दिया। जिससे डम्पर के कांच फूट गए।

इंदौर से बच्चों को लेकर आए चेतन चौरसिया ने बताया, आर्मी में सिलेक्शन के लिए विशेष ट्रेनिंग देने वाली संस्था फिजिकल एकेडमी के स्टूडेंट्स बुधवार काे उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे।

इस दौरान चिंतामन रोड के पास सामने से आ रहा डम्पर ब्रेक फेल होने के कारण बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7346 से जा भिड़ा। जिससे बस में बैठे स्टूडेंट्स घायल हो गए।

हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराय गया है। डाक्टरों ने बताया कि किसी भी स्टूडेंट को गंभीर चोट नहीं आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top