Madhya Pradesh

मुरैना: गिट्टी से भरा डंपर हाईवे पर पलटा, लगा जाम

बीच सड़क पर फैली गिट्टी एवं हाईवे पर खड़े वाहन

मुरैना, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । बानमोर कस्बा स्थित हाईवे पर सिंधिया मार्केट के सामने गुरुवार को काली गिट्टी से भरा एक डंपर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। ट्रक के पलटने से एक 55 वर्षीय रामवीर कुशवाह निवासी डिपो सड़क पार करते समय बुरी तरह से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार हाईवे रोड सिंधिया मार्केट के सामने गुरुवार को ग्वालियर से मुरैना की ओर आते समय काली गिट्टी से भरा एक डंपर क्रमांक एमपी 07एच बी 5699 डिवाइडर से टकराकर लोहे की रेलिंग को तोड़ता हुआ पलट गया। जिसकी चपेट में आने से 55 वर्षीय रामवीर कुशवाह निवासी डिपो, सड़क पार करते समय बुरी तरह से घायल हो गया। उधर बीच हाईवे पर डंपर पलटने से वहां करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम में सैंकड़ों वाहन फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया।

यहां बता दें कि बानमोर पुलिस ने अपनी सहूलियत के लिए पार्थ कंपनी द्वारा रेलवे स्टेशन के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए कट को बंद कर दिया है। जिस कारण सड़क पार कर रहे राहगीरों को भारी परेशानी होती है। राहगीर रेलिंग के उपर से चढ़कर सड़क पार कर रहे है। जिससे आए दिन ट्रैकों की चपेट में आने से कई राहगीरों की जान जा चुकी है। यहां बता दें कि जब से पुलिस ने हाईवे रोड के किनारे बेरीकैटिंग करके कट को बंद कर दिया है तब से दो पहिया वाहन चालक रॉन्ग साइड चल रहे हैं। जिससे भी आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top