जालाेर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । सायला थाना इलाके के पोषाणा गांव में रविवार देर शाम बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार पति, पत्नी और दाे बच्चों को कुचल दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव सड़क पर बिखर गए। हादसे से गुस्साए लोगों ने रोड को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।
थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक पर बावतरा निवासी उत्तम पुरी (32), पत्नी पिंटा देवी (30), बेटी चिंटू (8) और बेटा राज (5) थे। दो दिन पहले पिंटा देवी की दादी का निधन हुआ था। उत्तम परिवार के साथ अपने ससुराल कोरा गांव, भीनमाल (जालोर) में शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे।
बाइक पर चिंटू आगे बैठा था। उत्तम बाइक चला रहा था। उसके पीछे राज और सबसे पीछे पिंटा देवी बैठी थीं। पोषाणा और उनड़ी गांव के बीच भीनमाल मैन रोड पर बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। उत्तम और चिंटू वहीं गिर पड़े। पिंटा देवी और राज उछलकर दूर जाकर गिरे। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को 108 एंबुलेंस के जरिए सायला हॉस्पिटल की माेर्चरी में रखवाया।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सिंगल लेन रोड पर सड़क किनारे बाइक पड़ी मिली। पांच मीटर दूर डंपर खड़ा था। डंपर के आगे और पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और पत्थर डालकर पोषाणा-भीनमाल रोड को जाम कर दिया। लोगों ने आरोप लगाए कि अवैध बजरी का ट्रांसपोर्ट हो रहा है।
परिजनाें का आरोप है कि चार मौत होने के बाद भी पुलिस ने बजरी माफिया के दबाव में आकर शवों और दोनों वाहनों को मौके से हटा दिया।
परिजनाें ने सायला थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह पर बजरी माफिया से मिलीभगत का आरोप भी लगाया। मौके पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव और एएसपी मोटाराम लोगों को समझाने का प्रयास किया।
परिजनाें ने पूरे सायला पुलिस थाने को सस्पेंड करने की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित