CRIME

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जेडीए पट्टा प्राप्त कर बेचान करने वाली गैंग का डमी व्यक्ति गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जेडीए पट्टा प्राप्त कर बेचान करने वाली गैंग का डम्मी व्यक्ति गिरफ्तार

जयपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर भूखंड बेचने गिरोह के एक शातिर बदमाश कैलाश शर्मा निवासी माधोगढ तुंगा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि फर्जी दस्तावेज बना कर जेडीए पट्टा जारी करवाने में कई लोगो के नाम सामने आए है,जो गैंग के रूप में साथ मिलकर काम करते हैं। आरोपित ने पट्टा गिरवी रख कर सत्तर लाख रुपये भी प्राप्त किए और साथ ही आदतन अपराधी है।

पुलिस ने आरोपित के पास से फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्राप्त किए जेडीए पट्टे को भी जब्त किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर जेडीए पट्टे के आधार पर प्लॉट को बेच कर आमजन के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के रूप में काम करते है। जिनमें कुछ लोग ऐसे डमी व्यक्ति की तलाश करते हैंं, जो गरीब तबके का हो तथा जिसके आगे पीछे कोई नहीं हो। इस प्रकार गरीब तबके के व्यक्ति को चिन्हित कर उसके नाम से सोसायटी फर्जी दस्तावेज तैयार करते है। फर्जी दस्तावेज गैंग का एक सदस्य तैयार करता है। सोसायटी के फर्जी तरीके से तैयार किए गए दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा बनवाने के लिए कुछ लोग सक्रिय रूप से जेडीए में संपर्क करते है तथा बड़ी चालाकी से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर जेडीए पट्टे के आधार पर प्लॉट का बेच कर सदोष लाभ प्राप्त करते है। प्रकरण की वारदात करने वाली गैंग के सदस्यों ने आरोपित कैलाश शर्मा का डम्मी व्यक्ति के रूप में उपयोग करते हुए भूखण्ड का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेडीए पट्टा प्राप्त कर, जेडीए पट्टे को 70 लाख रुपये में गिरवी रख दिया। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जेडीए पट्टा प्राप्त कर बैचान करने वाली गैंग का डम्मी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गैंग का मुख्य सरगना फरार चल रहे है,जिसकी तलाश की जा रही है। जिसकी तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top