HEADLINES

पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदलेगा उत्तर भारत के मौसम का मिजाज, 26 से 28 फरवरी के बीच हो सकती है बारिश

भारत मौसम विभाग का लोगो

नई दिल्ली, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत में बढ़ते तापमान के बीच पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज को बदल सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

विभाग के मुताबिक 26 से 28 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट और हल्की बारिश हो सकती है।

आईएमडी के अनुमान के मुताबिक 28 फरवरी तक दिल्ली का तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा लेकिन बारिश होने से तापमान में कमी आएगी। दिल्ली में 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार 26 से 28 फरवरी के बीच दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तरी मैदानी इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है। इससे तापमान कम होगा और हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 फरवरी से 28 फरवरी तक कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मंगलवार से उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते अगले 4 दिनों के लिए पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में अगले 4 दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यहां 26-27 फरवरी के बीच 12 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार 26 जनवरी से 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में 28 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले चार दिनों में बर्फबारी की उम्मीद है जबकि

गुजरात और मध्य भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top