जयपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में मावठ हो सकती है। मावठ रबी की फसलों के जीवनदायिनी मानी जाती है। 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और 26-27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। आगामी तीन-चार दिन प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगाभी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से दो डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। 20 दिसम्बर के बाद न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री कम रहने और कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। 20 से 24 दिसम्बर के दौरान शीतलहर दर्ज होने की संभावना है। दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास रहने की संभावना है। गुरुवार को राज्य में कहीं कहीं पर शीत लहर दर्ज की गई। 29 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन और 12.2 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही।
दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में सामान्य से ज्यादा बारिश संभव
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और 26-27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटो में हल्की गिरावट होने की संभावना तथा राज्य में कहीं-कहीं चल रहे शीतलहर का दौर आगामी 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है। गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। 27 दिसम्बर को उत्तरी एवं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिसम्बर के आखिरी सप्ताह के दौरान राज्म के अधिकांश भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
माउंट आबू की रात सबसे सर्द
प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकांश शहरों के रात के पारे में उछाल देखा गया है। प्रदेश के सात शहरों का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 2 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। इसके अलावा फतेहपुर, करोली, सिरोही, संगरिया, चूरू और बीकानेर का रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। प्रदेश के 18 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा।
जयपुर में रात का पारा चढ़ा, दिन में हवाओं ने बढाई सर्दी
जयपुर में गुरुवार को दिन में चली हवाओं ने सर्दी का अहसास करवाया। जयपुर में सुबह हल्का कोहरे के साथ आसमान में छितराए बादल भी नजर आया। जयपुर के रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन जयपुर में सर्दी का असर बरकरार रहा। जयपुर के दिन के पारे में 1.4 डिग्री गिरावट तो रात के पारे हल्का उछाल आया है। जयपुर का अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में शीतलहर के चलते जयपुर के पारे में और गिरावट आने की संभावना है।
प्रमुख शहरों का तापमान
माउंट आबू 2
फतेहपुर 2.2
संगरिया 3.3
करौली 3.4
चूरू 3.5
सिरोही 4.7
बीकानेर 4.8
अलवर 5
वनस्थली 7.2
जैसलमेर 7.2
पिलानी 7.3
सीकर 7.3
चित्तौड़गढ़ 7.7
फलौदी 8
कोटा 8
डबोक 8.1
अजमेर 8.6
जयपुर 9
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश