अहमदाबाद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अहमदाबाद में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया यानी आईसीएसआई) के 51वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को पाँचवें स्थान से तीसरे स्थान पर ले जाने की दिशा में अनेक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा योगदान कंपनी सचिव भी दे सकते हैं।
पटेल ने आगे कहा कि कोई भी कंपनी निरंतर आगे बढ़े तथा नियमित रूप से कर भुगतान करे, तो उसका लाभ देश को अवश्य मिलता है। आज देश के सभी नागरिकों को एक बात का अहसास हो गया है कि देश की अर्थव्यवस्था पाँचवें स्थान पर आने के बाद देश के छोटे से छोटे आदमी की प्रगति हुई है। इसलिए अब इस अर्थव्यवस्था को तीसरे स्थान पर ले जाने में सभी को योगदान देना है। वाइब्रेंट गुजरात समिट की सफलता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में गुजरात में दसवीं वाइब्रेंट गुजरात समिट का समापन हुआ है। इस समिट के कारण गुजरात को सबसे बड़ा लाभ यह हुआ है कि देश की 500 बड़ी कंपनियों में से लगभग 100 कंपनियाँ आज गुजरात में हैं।
वैश्विक प्रतिस्पर्धा (ग्लोबल कम्पीटिशन) का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज केन्द्र सरकार व राज्य सरकार प्रत्येक वस्तु की गुणवत्ता पर बल दे रही है। प्रत्येक कंपनी को भी इस विषय पर अवश्य बल देना चाहिए कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए क्या किया जा सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को ‘मेक इन इंडिया’ को अब ‘मेड इन इंडिया’ बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 48 लाख करोड़ रुपए का बजट देश को आवंटित किया है। इस बजट में प्रत्येक सेक्टर को उसके अनुरूप योजनाबद्ध ढंग से वित्तीय आवंटन किया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह बजट देश के विकास में सुदृढ़ नींव डालने वाला बजट सिद्ध होने वाला है।
भूपेंद्र पटेल ने माल एवं सेवा कर (गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी) की चर्चा करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में 1.88 लाख करोड़ रुपए जीएसटी आय हुई है, जो देश के विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होने वाली है। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस नीति के कारण सभी सुविधाएँ लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। जो लोग अच्छे ढंग से आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएँ पहुँचाई जा रही हैं।
इस अवसर पर आईसीएसआई के अध्यक्ष बी. नरसिम्हन, उपाध्यक्ष धनंजय शुक्ला, अहमदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष यश मेहता, सचिव जैमिन त्रिवेदी, कार्यक्रम निदेशक अलय वसावडा तथा बड़ी संख्या में कंपनी सचिव उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय / प्रभात मिश्रा