जालौन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद की जालौन कोतवाली क्षेत्र में चौराहे पर बनी दुकानों पर गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस आग ने तक़रीबन आधा दर्जन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। दुकानदारों को आग की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि इस भीषण आग में दुकानदारों का लाखों रुपये का माल जलने से नुकसान हुआ है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय चौराहे आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते कई दुकानों में भीषण आग लग गई। सुबह के वक्त टहलने निकले लोगों ने आग की लपटाें काे देखा ताे सूचना दुकानदारों को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। जालौन और उरई अग्निशमन की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकानदाराें ने बताया कि यहां पर आधा दर्जन खानापान समेत अलग-अलग प्रकार की दुकानें हैं जिनमें आग लग गई थी। आग से दुकानाें में रखा सारा सामान जल कर खाक हाे गया है इससे
दुकानदाराें काे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखें सिलेंडर फटने से बच गए वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / मोहित वर्मा