Uttrakhand

प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच से दिव्यांगजनों काे मिली समाज में नई पहचान: मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा एवं पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए।

देहरादून, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग भी मुख्यधारा का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और समावेशी दृष्टिकोण का परिणाम है कि भारत में दिव्यांगजनों काे ‘सम्मान, सशक्तिकरण और समावेश’ को एक नई पहचान मिली है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से 2015 में शुरू किए गए ‘सुगम्य भारत अभियान’ ने दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने विकलांगजनों को ‘दिव्यांग’ का सम्मान देकर समाज में उनके योगदान को मान्यता दी।उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास, शिक्षा, और सहायक उपकरण वितरण में भी बड़ी प्रगति हुई है। प्रधानमंत्री की यह दूरदर्शिता न केवल दिव्यांगजनों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top