पूर्वी चम्पारण,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस टीम के सार्थक प्रयास ने धनतेरस और दीपावली मौके पर मंगलवार को जिले भर के 114 लोगो को चेहरे मुस्कान ला दिया। दरअसल पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी या गुम हुए मोबाईल की बरामदगी करने के बाद उनके वास्तविक धारको को सौपा है। वही अपने चोरी या गुम मोबाइल को मिलने के बाद लोगो के चेहरे पर खुशी देखी गयी।
114 वास्तविक धारको को मोबाइल सौपने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी पुलिस की एक विशेष टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 114 मोबाईल जिनकी कीमत करीब 18 लाख रूपये है।उसे बरामद कर उनके वास्तविक स्वामी को सौपा गया है। जिसमें 16 विद्यार्थी,02 गृहिणी,05 किसान,02 वकील,04 शिक्षक,03 रिटायर्ड पुलिस कर्मी व आर्मी,03 इंजीनियर एवं अन्य 79 अन्य लोग शामिल है।
उन्होने बताया कि मोतिहारी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक कुल बारह चरणों में 1116 मोबाईल बरामद कर उनके वास्तविक मालिको को सौप चुकी है।जिसकी कुल कीमत-02 करोड 43 लाख 90 हजार रूपये है। उन्होने बताया कि मोतिहारी पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगा।पुलिस की विशेष टीम में जिला आसूचना इकाई व जिला के सभी थानाध्यक्ष शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार