Chhattisgarh

तूफान ‘दाना’ के असर से सरगुजा जिले में ठंड ,प्रदेश में बारिश के हालात 

रायपुर घड़ी चौक में बीती रात से हुई बदला मौसम

रायपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरुवार की देर रात ओडिशा के तट पर टकराने के बाद दाना तूफान ने मौसम की दिशा बदल दी है। इसका असर छत्तीसगढ़ के सरगुजा,जशपुर, रायगढ़, जैसे जिलों में भी पड़ा है। मध्य भारत व आसपास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं। हवायें ठंडी व तेज बह रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान ‘दाना’ के असर के चलते अगले तीन से चार दिनों तक रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जगहों पर बादल, बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में आज शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़- बिलाईगढ़, महासमुंद और गरियाबंद शामिल है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। अगले 3 दिन बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट के अनुसार इस तूफान को दाना नाम अरब देश से मिला है। अरबी में दाना का अर्थ हिंदी में उदारता होता है। मौसम विभाग के अनुसार दाना तूफान के प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ में 27 और 28 अक्टूबर तक नमी रहेगी और बारिश हो सकती है। दाना तूफान के असर के कारण सरगुजा में बादल छाए हुए हैं। तूफान के ओडिशा तट से टकराने के बाद सरगुजा के बादल और घने हो चुके हैं।लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है।चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के असर के कारण छत्तीसगढ़ में आज कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर दो दिन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।प्रदेश में अगले 3-4 दिन बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही 26 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में हल्की एवं मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top