कोलकाता, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मार्च महीने की शुरुआत में ही कोलकाता में गर्मी ने दस्तक दे दी है। सुबह घर से निकलते ही लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, होली के दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है।
मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान दिन के समय तेज धूप और उमस बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कोई खास मौसमी प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे बारिश की संभावना भी नहीं है।
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जैसे इलाकों में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा, लेकिन दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है। सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में हल्की ठंड बरकरार रहेगी।
इस साल कोलकाता में गर्मी जल्दी आ गई है। आमतौर पर मार्च के महीने में तापमान 30-32 डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन इस बार यह 35 डिग्री तक जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और शहरीकरण की वजह से शहर का तापमान तेजी से बढ़ रहा है।
मौसम विभाग अधिकारियों के मुताबिक, इस समय किसी बड़े पश्चिमी विक्षोभ या निम्न दबाव प्रणाली के संकेत नहीं हैं, जिससे साफ है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब गर्मी का असर धीरे-धीरे और बढ़ेगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
