जम्मू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जीएमसी जम्मू में युवक की मौत के बाद परिजनों ने रोड बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया। मृतक युवक की पहचान शुभम कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी मलपुर नरदानी रायपुर दोमाना हुई है। परिवार के सदसयों इंसाफ की गुहार लगाते हुऐ पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस द्वारा इतनी बेरहमी से हमारे बेटे की पीटाई कि है कि उसकी मौत हो गई है। हम चाहते हैं कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और हमें इंसाफ मिलना चाहिए।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ा था और बाद में उसे छोड़ दिया था। लेकिन अब परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उनके बेटे को पुलिस ने इस तरह पीटा कि उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह