Delhi

आआपा सरकार के भ्रष्टाचार के चलते दिल्लीवासियों की सभी उम्मीदें तार-तार हुईंः विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता प्रेस वार्ता

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की विफलताओं का हवाला देते हुए आज कहा कि आआपा सरकार के भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के चलते बीत रहा 2024 का साल दिल्ली की जनता के लिए वादाखिलाफी, झूठे दिलासे और धोखाधड़ी से भरा रहा। उन्होंने कहा कि यह साल आप आदमी पार्टी के शासनकाल का आखिरी साल होने के कारण लोगों को सरकार से नई-नई योजनाओं और सुख सुविधाओं की उम्मीद थी, लेकिन पूरा साल यूं ही बीत गया।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दिल्ली की जनता से आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए। 10 हजार बस मार्शलों को सरकार पूरे साल धोखा देती रही और विधानसभा से लेकर उपराज्यपाल कार्यालय तक उनकी पुनर्नियुक्ति पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति खेलती रही। उपराज्यपाल के आदेश के बावजूद सरकार ने एक भी मार्शल को आज तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि मानसून की बारिश के बाद राजधानी की सारी सड़कें टूट गईं और गड्ढों से पट गई। भाजपा टूटी सड़कों की जगह नई सड़कें बनाने की मांग बराबर करती रही, लेकिन केजरीवाल लोगों को ‘आपका बेटा आ गया है, अब सारे काम होंगे’ जैसे जुमलों से बहलाते रहे। लोगों के काम करने की बजाय केजरीवाल अपने शीश महल को बचाने का प्रपंच करते रहे। उनके भ्रष्टाचार की कहानी खुलने के बाद विजिलेंस और अन्य जांच एजेंसियों को जांच की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी।

गुप्ता ने कहा कि एक्यूआई का एक हजार का आंकड़ा पार होने के बावजूद लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर होते रहे लेकिन सरकार ग्रैप तीन- चार लागू करके अपने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं को छुपाने में व्यस्त रही। आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कुशासन के 10 साल का काला चिट्ठा खुलने के डर से कैग की 14 रिपोर्ट्स को पिछले दो साल से दबा कर रखा हुआ है। विपक्ष के भारी दबाव, उपराज्यपाल के आदेश और हाई कोर्ट के दखल के बावजूद सरकार ने अभी तक इन 14 पेंडिंग रिपोर्ट्स को विधानसभा में प्रस्तुत नहीं किया है ।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हालांकि इस सरकार की वादाखिलाफी पिछले 10 सालों से लगातार चल रही है लेकिन 2024 में सरकार ने सभी सीमाएं लांघ दी। इस सरकार ने न तो दिल्ली के 90 हजार गरीबों को अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड जारी किया, न सीनियर सिटीजंस को पेंशन दी और न ही यमुना को साफ करने का वादा केजरीवाल ने पूरा किया। 24 घंटे बिजली पानी देने का वादा भी हवा हवाई हो गया।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने मार्च में दिल्ली की महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया जो वक्त की आंधी में हवा हवाई हो गया। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाकर जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठी है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top