Bihar

कांग्रेस के तुष्टिकरण नीति के कारण भारत की आजादी पाकिस्तान से एक दिन बाद हुआ: नित्यानंद राय 

मुजफ्फरपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) ।केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मंत्री नित्यानंद राय ने संविधान गौरव यात्रा के अवसर पर आज मुजफ्फरपुर जिले के बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कालेज के परिसर में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संविधान के महत्व और इसके प्रावधानों को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण के कारण भारत, पाकिस्तान से एक दिन बाद आजाद हुआ।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज अपनी मुजफ्फरपुर में संविधान गौरव यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के कारण ही भारत, पाकिस्तान से एक दिन बाद आजाद हुआ है कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का विरोध भीमराव अंबेडकर साहब करते थे। 370 धारा कश्मीर में लागू न हो इसके लिए भीमराव अंबेडकर बार-बार प्रयास करते रहे। आज 370 की धारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हटा दिया तो भीम राव अंबेडर जी की आत्म को शांति मिली है।

नित्यानंद राय ने कहा ति राजद और कांग्रेस मिलकर शादी के गीतों और अंतिम संस्कार में राम भगवान का नाम लेना बंद करवा देंगे।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग और भाजपा कार्यकता शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / मनोज कुमार

Most Popular

To Top