RAJASTHAN

तेज धूप से आमजन को मिली सर्दी से राहत, अधिकतम तापमान में 2 से 9 डिग्री की बढ़ोतरी

मौसम

जयपुर, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के 23 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। तीन डिग्री के साथ नागौर की रात सबसे सर्द रही। गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिन में अच्छी धूप खिलने से सर्दी से राहत महसूस हुई। प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन के पारे में उछाल देखा गया। दौसा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा 8.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में 4-5 जनवरी को एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसके आंशिक प्रभाव से प्रदेश के कुछ भागों में बादल छाए रहने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जनवरी के पहले सप्ताह में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। प्रदेश के शहरों के दिन के तापमान में 2 से 9 डिग्री की उछाल आया है। 30.1 डिग्री के साथ जालौर का दिन और 11.4 बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर में धूप खिलने से आमजन को मिली सर्दी से राहत, सात डिग्री बढ़ा दिन का पारा

जयपुर में गुरुवार को दिन में तेज धूप खिली। इससे आमजन को तेज सर्दी से हल्की राहत मिली है। दिन के साथ रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर में सुबह मध्यम कोहरा देखने को मिला, लेकिन सूरज की रोशनी के साथ कोहरा छट गया। सुबह विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर के बीच रहा। कोहरे का सबसे ज्यादा असर जयपुर शहर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला। धूप के चलते दिन के पारे में करीब 7.4 डिग्री और रात के पारे में 2.1 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

नागौर 3

फतेहपुर 3.6

माउंट आबू 5

श्रीगंगानगर 5.3

चूरू 5.4

बीकानेर 5.5

पिलानी 5.5

प्रतापगढ़ 5.7

वनस्थली 5.8

जालौर 6.2

सिरोही 6.5

अलवर 6.6

करौली 6.6

डबोक 6.6

भीलवाड़ा 6.6

दौसा 6.8

अजमेर 6.9

सीकर 7

धौलपुर 7.5

जयपुर 7.7

चित्तौड़गढ़ 7.8

जैसलमेर 8.1

कोटा 9.4

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top