Haryana

झज्जर में  दिनभर हुई बारिश से ठंड बढ़ी ताे सड़कें टूटी, किसानाें के लिए राहत 

बारिश में परेशानी का बखान करती बहादुरगढ़-झज्जर रोड।

झज्जर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला में शुक्रवार को आठ घंटे तक लगातार बरसात हुई। जिससे ठंड बढ़ गई। लोग घरों में दुबके रहे। लोगों के काम धंधे ठप हो गए। बाजारों में ग्राहक की लगभग शून्य रही। सड़कें सुनसान हो गई। खेती के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद माने जा रही है।

झज्जर जिला में शुक्रवार अल सुबह करीब 4 बजे ही बारिश शुरू हो गई। जो कभी तेज तो कभी मध्यम चलती रही। बहादुरगढ़ में लगभग 11 घंटे में कम से कम 58 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। दोपहर के समय तापमान करीब 18 डिग्री रहा। यह बारिश किसानों की फसलों के लिए बढ़िया बताई जा रही है। कृषि अधिकारी डॉक्टर सुनील कौशिक ने बताया कि जिला में करीब 1 लाख हेक्टेयर जमीन में गेहूं की फसल और लगभग 12000 हेक्टेयर जमीन में सरसों की फसल की बिजाई की गई है। इन दोनों फसलों समेत बाकी तमाम फसलों में भी यह बारिश फायदेमंद रहेगी।

बारिश के चलते झज्जर और बहादुरगढ़ शहरों के मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। सुबह-सुबह बारिश के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हुई। बारिश के चलते अधिकतर बच्चों ने छुट्टी भी कर ली और कुछ बारिश में छाता लेकर जाते नजर आए। बाजारों में तमाम दुकानदार अपनी दुकानों में खाली बैठे दिखाई दिए। सब्जी मंडी में भी ग्राहकी शून्य हो गई। आर्यनगर, बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने बताया कि बारिश की वजह से वह अपने पड़ोस में स्थित दुकान तक दूध लेने के लिए भी नहीं जा सकी।

पहले से खराब सड़कों पर बारिश के मौसम में आना जाना मुश्किल हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर उठानी पड़ी। इस मार्ग पर कदम-कदम पर हुए गधों के कारण वाहनों के लिए भी चलना कठिन हो गया। जन जागरण समिति के संयोजक राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि बारिश का मौसम निकल गया, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव की संपन्न हो गए लेकिन शासन प्रशासन की ओर से इस बदहाल रोड की सुध नहीं ली गई। कांग्रेस नेता नरेश जून ने कहा कि झज्जर बहादुरगढ़ रोड को देखने से लगता है कि सर्दी के मौसम में हुई बारिश ने भाजपा सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top