CRIME

चौकीदार की तत्परता से एटीएम लुटेरा गैंग के 6 शातिर गिरफ्तार

एटीएम लूटेरे गैंग के शातिर पुलिस टीम के गिरफ्त में

पूर्वी चंपारण,24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोटवा थाना में पदस्थापित चौकीदार की तत्परता से कोटवा थानाक्षेत्र के नवादा चौक के समीप से एटीएम कटिंग गिरोह के सक्रिय शातिरो को दबोच लिया गया।इसकी जानकारी देते बुधवार को एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि चौकीदार से प्राप्त सूचना के आलोक में डीएसपी सदर-02 जितेश पांडेय के नेतृत्व मे कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय,एसआई हरेश कुमार शर्मा,प्रशिक्षु एसआई ज्योति कुमारी,सुरज कुमार,अंकित कुमार,एएसआई हरेन्द्र कुमार,

चौकीदार रूपलाल राय व चौकीदार विजय महतो कोटवा थाना के साथ ही जिला आसूचना इकाई की विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

टीम ने अन्य थाना को अलर्ट कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर छः अपराधी को मोबाइल जैमर,सीसीटीवी स्प्रे ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सैलेंडर टॉर्च,चार्जर,सलाई रिच,पेचकस,चरस,खंती,लोहे का रड सहित एटीएम तोड़ने में प्रयुक्त अन्य सामान व टाटा पंच कार के साथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अपराधियो की पहचान राजेश कुमार, जिला-हजारीबाग,मोहम्मद सत्तार, जिला-शिवहर,दशरथ महतो, जिला-सीतामढी,ओमप्रकाश कुमार, जिला-पश्चिम चम्पारण, बबलू साह, जिला-पश्चिम चम्पारण व फुल मोहम्मद, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है। इस संदर्भ में कोटवा थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।पकड़े गये अपराधियो में प्राय:सबका अपराधिक इतिहास है।इन पर एटीएम चोरी व सहित अन्य कांडो में बिहार यूपी व झारखंड राज्य में मामले दर्ज है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top