
-रक्सौल पुलिस की लापरवाही के खिलाफ सड़क जाम कर लोगो ने जताया विरोध
पूर्वी चंपारण,02 मई (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल शहर के रेलवे रोड पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात शव देखा गया, जिसकी सूचना स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने तत्काल जीआरपी और रक्सौल थाना को दी। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी किसी भी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचना जरूरी नहीं समझा।
शव घंटों सड़क पर ही पड़ा रहा, जिससे आमजन में आक्रोश फैल गया।पुलिस की इस लापरवाही को लेकर रंजीत सिंह के नेतृत्व में रेलवे रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रंजीत सिंह ने कहा कि यदि मामला पैसे वसूली का होता, तो पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच जाती, लेकिन जब बात एक लावारिस शव की है, तो कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। उन्होंने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली स्थिति बताया।
विरोध के बाद हरकत में आई रक्सौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी लेने पर एक पहचान पत्र बरामद किया, जिससे उसकी पहचान नेपाल के बीरगंज निवासी प्रेम राय के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक प्रेम राय पिछले तीन दिनों से काम की तलाश में रक्सौल में घूम रहा था। शुक्रवार सुबह उसका शव स्टेशन रोड पर पड़ा मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
रंजीत सिंह ने कहा कि यदि विरोध नहीं होता, तो शव यूं ही सड़कों पर पड़ा रहता। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जवाबदेही तय करने की मांग की है। घटना के बाद लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं और प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
