Jammu & Kashmir

नवरात्र के चलते माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़

नवरात्र के चलते माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़

जम्मू, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र गुरूवार से शुरू हो गए हैं। नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। पवित्र नवरात्र के चलते जम्मू क्षेत्र के माता के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ है। जम्मू के बहू किले के अंदर स्थित बावे वाली माता मंदिर में में तो भक्तों की कतारें लगी हुई हैं। लोग सुबह 4 बजे से ही माता के दर्शनों के लिए पहुंचना शुरू हो गए थे।

घरों और मंदिरों में विधि विधान से आज सुबह कलश की स्थापना की गई। गणेश पूजन भी हुआ। घरों में महिलाओं माता रूपी साख बीजी व पूजन किया तथा व्रत रखे। शारदीय नवरात्र पर मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खूबसूरती से सजाया गया है और आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। माता के भक्त सुबह से ही मंदिरों में पहुंच रहे हैं और अनुष्ठानों के बीच पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बावे वाली माता मंदिर में गर्भगृह में पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए भक्त लंबी कतारों में देखे गए। इस अवसर के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जबकि बावे वाली माता मंदिर में भक्तों द्वारा भंडारे (सामुदायिक रसोई) का भी आयोजन किया गया है।

कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के तीर्थस्थल के पहले दर्शन के रूप में प्रतिष्ठित कोल कंडोली मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी गई। इसी तरह सांबा में चीची माता मंदिर, बिलावर में सुकराला और सुंदरीकोट मंदिर, काली माता का जसरोटा मंदिर, नगरी परोल में बाला सुंदरी मंदिर, पक्का डंगा स्थित चंडी माता मंदिर, सुभाष नगर स्थित मां काली मंदिर और अन्य मंदिरों में सैकड़ों भक्तों ने पहले नवरात्र पर माथा टेका और अपने परिवार और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की।

नवरात्र के चलते प्रशासन ने जम्मू में सभी बड़े-बड़े मंदिरों के बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top