मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे से उड़ान भर पाना अब संभव नहीं हो पा रहा है। दृश्यता भी लगातार घट रही है। इसके चलते रविवार को भी उड़ान रद्द करनी पड़ी।
आज भी कोहरा और धुंध अधिक है। इसके कारण हवाई अड्डे पर दृश्यता पिछले दिनों तक 2000 मीटर पर थी जाे घटकर 1400 मीटर रह गई। इसके चलते लखनऊ से मुरादाबाद आने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। फ्लाइट के नहीं आने के कारण मुरादाबाद से भी उड़ान नहीं हुई। मूंढापांडे हवाई अड्डे के डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने रविवार को बताया कि मुरादाबाद हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण रनवे पर विमान उतार पाना संभव नहीं हो पा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल